लायंस क्लब सुगन्ध ने लगाया डायबटीज जांच शिविर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 6 August 2018

लायंस क्लब सुगन्ध ने लगाया डायबटीज जांच शिविर


— डॉ. रजत ने जांच कर चिन्हित किये डायबटीज़ के 140 मरीज
— खराब जीवनशैली व खान-पान पर नियंत्रण रखें तो डायबटीज़ से बचा जा सकता है : टीना
शाहजहाँपुर। लायंस क्लब शाहजहाँपुर सुगंध द्वारा बाबा विश्वनाथ मंदिर में निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में डॉ. रजत अग्रवाल के द्वारा डायबिटीज की जांच की गई। जिसमें 140 लोगों के रक्त की जांच के दौरान 22 व्यक्तियों में शुगर का लेवल सामान्य से अधिक पाया गया। इसमें 8 ऐसे व्यक्ति चिन्हित किए गए जिनमे शुगर का स्तर 325 से भी ऊपर पाया गया और उन्हें अपने डायबिटीज होने की जानकारी भी नहीं थी। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष टीना अग्रवाल ने बताया कि देश में आज 40 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक तीसरे व्यक्ति को शुगर की बीमारी है जिसका मुख्य कारण हमारी खराब जीवन शैली है हमारी बीमारी होने के बाद यदि हम अपनी जीवनशैली बदलने और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें तो निश्चित रुप से मधुमेह के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है यह बीमारी हमारे हृदय, किडनी, आंखों एवं शरीर के प्रत्येक अंगो पर प्रभाव डालती है इस अवसर पर लायन रीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीना खन्ना, रिद्धि बहल, ज्योति मिश्रा, परिधि अग्रवाल आदि उपस्थित रही। अंत मे सुगंध की अध्यक्ष टीना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad