किसान कल्याण रैली से नहीं हुआ किसी का कल्याण : जितिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 6 August 2018

किसान कल्याण रैली से नहीं हुआ किसी का कल्याण : जितिन

— कांग्रेस में अब कोई बड़ा छोटा नही होगा न ही अब कोई मंच नही सजेगा मंच नही सजेगा : जितिन
शाहजहांपुर। गाँधी भवन प्रेक्षागृह में कांग्रेस बार्किंग कमेटी का सदस्य बनाने जाने पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादते हुए जोरदार स्वागत किया। गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बताओ मुख्यातिथि पहुंचे जितिन प्रसाद को कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को कांग्रेस पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण यूनिट कांग्रेस बार्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि शाहजहांपुर जिले के लोगों के इस आदर सम्मान व प्यार के कारण ही उनको पार्टी ने इतनी अहम जिम्मेदारी से नबाजा है। यहां के लोगों के प्यार व सम्मान ने उनको इस स्तर पर पहुंचाया है। अब बाकी का काम उनका है कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मान सम्मान हो सके। तथा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो बदलाव किए है कि अब कोई बड़ा छोटा नही है अब कोई मंच नही सजेगा सभी लोग एक साथ बैठेंगे। छोटे से छोटे कार्यकर्ता को ग्राम प्रधानी से लेकर लोकसभा का चुनाव लड़वाने का काम कांग्रेस पार्टी करने जा रही है। अभी तक बड़े बड़े पैसे बाले ही चुनाव लड़ते आये है चाहे वो हारे या जीते चहरे वही रहते है। लेकिन इस बार कांग्रेस छोटे से छोटे कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का मौका देने जा रही है। किसान कल्याण रैली पर कहा की जिले में देश का प्रधानमंत्री आया था। उसकी रैली की तैयारी में सूबे व देश के कद्दावर मंत्री दौड़े दौड़े घूम रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जिले को कोई खास तोहफ़ा मिलने वाला है। लेकिन रैली बीत गई पता चला जिले को सिर्फ और सिर्फ जीरो ही नसीब हुआ। तथा उन्होंने कहा कि किसान कल्याण रैली नही सत्ता की रैली थी। डंडा के बल पर रैली हुई। प्रधानों,कोटेदारों,थानेदारों व ठेकेदारों की बुलाई हुई भीड़ रैली में नजर आ रही थी। किसान कल्याण रैली से किसानों का कोई भला नही हुआ। इस दौरान गाँधी हॉल कार्यकर्ताओं व समर्थकों से खचाखच भरा रहा |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad