मोहनलालगंज। फेसबुक से बनी यूएसए की महिला मित्र ने रियल स्टेट कारोबारी को एक सौ पचास हजार यूएसए डालर देने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी कर ली, पीडि़त को जब ठगी होने की जानकारी हुयी तो मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर ठगी करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है,
वही पुलिस ने कुछ मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक बंथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी गांव के रियल स्टेट कारोबारी राहुल सिंह चौहान ने फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से यूएसए की महिला से दोस्ती हो गई थीं पांच जून को उनसे भारत आने की बात कही उस महिला रोज जोन्स ने एक सौ पचास हजार यूएसए डालर देने की बात कही थी उसके बाद मुंबई से राहुल सिंह चौहान के पास अनजान व्यक्ति का फोन आया और कहा कि आपकी फेसबुक मित्र यूएसए डालर की डी॰डी॰लेकर मुंबई आई हुई हैं जिनको कस्टम विभाग ने रोक लिया है इसको लेकर इन्हें यहां जुर्माना भरना पड़ेगा तो आप ₹35500 अकाउंट में भेज दीजिए जब पीड़ित राहुल ने फेसबुक मित्र के नाते उन्होंने ₹35500 अकाउंट से अकाउंट ट्रांसफर करा दिया।और बराबर पीड़ित राहुल की डालर की डीडी देने झांसा देतीं रहीं साथ आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों नागालैण्ड,हैदराबाद, राजस्थान, महाराष्ट्रा, के बैक एकाउंटों मे कई किस्तों में सत्ताइस लाख इकयावन हजार रुपये के ऊपर की रकम अकाउंटों में ट्रांसफर महिला ने करा लिया लेकिन डालर की डीडी कारोबारी के खाते में नहीं डाली जबकि वह बराबर खाते में डीडी डालने का झांसा देती रही, जब ठगी होने का एहसास हुआ तो रियल स्टेट कारोबारी राहुल सिंह चौहान मोहनलालगंज की शाखा इलाहाबाद बैंक में जाकर अपने बैंक जानकारी की तो पता चला कि पूरा पैसा उनके अकाउंट से ट्रांसफर हो चुका है फिर पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई और तहरीर देकर मामला दर्ज कराया वही पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगवा कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment