एसडीएम के नेतृत्व में पालिथीन के खिलाफ कस्बे में चला अभियान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 August 2018

एसडीएम के नेतृत्व में पालिथीन के खिलाफ कस्बे में चला अभियान

नवाबगंज, गोंडा। एसडीएम सौरभ भट्ट द्वारा कस्बे में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए दुकानों पर सघन छापेमारी की गई। अभियान से व्यापारियो मे खलबली मच गई। लोग दुकानों से प्लास्टिक की थैली लेकर इधर उधर छुपाते नजर आये।
उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने नवाबगंज बाजार क्षेत्र का दौरा करके कई जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। उनके साथ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बलबीर सिंह एवं जेई जलकल शशि कला एवं प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अनिल सिंह के साथ कस्बा नवाबगंज के चैराहे के साथ ही नगर के घण्टाघर, गांधी चैक, जवाहर चैक, तिकोना पार्क समेत पूरे कस्बे में पूरे बाजार का पैदल गस्त करके सैकड़ों दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान छापेमारी उपरोक्त में लगभग 06 किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई एवं जुर्माने के तौर पर लगभग 2000 रुपए दुकानदारों से वसूल किए गए। इस कार्यवाही में पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए दुकानदार गुड्डू तिवारी, सुल्तान, संजय ,इमरान खान आदि से जुर्माने की रकम वसूल की गई। इस छापेमारी की कार्यवाही से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल विभिन्न दुकानदारों के मध्य बना रहा। दुकान पर पालीथीन अपनी दुकानों से दुकानदार छिपाते हुए नजर आए। वहीं इसी क्रम में खोवा मंडी में पालीथीन लेकर भाग रहे दुकानदार संजय यादव को ईओ बलबीर सिंह एवं शशिकला ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पालीथीन जब्ती करके उचित जुर्माना लगाया गया। उप जिला अधिकारी तरबगंज ने इस कार्यवाही को महज एक चेतावनी बताते हुए कहा कि अभी शुरुआत है। उन्होंने व्यापारियो से और फुटकर दुकानदारो से झिल्ली के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने को कहा। यह भी कहा कि अगर दोबारा कोई पकड़ा गया तो जुर्माना वसूल करने के साथ-साथ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाएगा। अभियान मे राजस्व निरीक्षक विवेक सिंह, कस्बा चैकी प्रभारी विपिन सिंह, दरोगा आरके सिंह, लेखपाल राम सागर यादव शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad