मेरठ। कांवड यात्रा के दौरान शिवभक्तों के मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य आज जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मध्य गंगनहर पटरी कांवड मार्ग सलावा पुल, कल्याणपुर कावंड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कावंड़ मार्ग पर प्रकाष के साथ भ्रमण कार्य के लिए सरधना नगर पालिका की दो लाईट वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवभक्तों के मार्ग को सरल एवं सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के लिए हर सुविधा का इंतजाम किया गया है तथा गंगनहर पटरी कांवड मार्ग पर रात्रि में भी यात्रा कर सके, इसके लिए प्रकाश व्यवस्था की उपलब्धता करायी गयी हैं।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कांवड मार्ग सलावा पुल पर उ0प्र0 पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नानू के पुल तक एवं जिला पंचायत के सहयोग से कल्याणपुर पर प्रकाश व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन करते हुए अपने सम्बोधन में उक्त बाते कही उन्होंने प्रकाश व्यवस्था के उद्घाटन उपरान्त मध्यगंग नहर पटरी कांवड मार्ग का जगह-जगह रुककर मार्ग की स्थिति का जायजा लिया तथा जहां भी मार्ग की साईड में मिट्टी का कटान आदि कमी दिखाई दी उसको लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बरसात के कारण जहंा भी पटरी का कटान हुआ है उसको प्राथमिकता पर दुरुस्त करें।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सरधना को भी निर्देशित दिए कि वह नियमित रुप से कावंड़ मार्ग पर भ्रमणशील रहें और शिवभक्तों के गुजरने वाले मार्गो की सभी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करें यदि कही कोई कमी मिले तो उसे संबंधित विभागीय अधिकारी से दुरस्त करायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कावंड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को सुरक्षा प्रदान करना ही पुलिस प्रशासन का प्रथम दायित्व है जिसको मूर्त रूप देने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वॉच टॉवर लगायें गये है, साइकिल सवार पुलिस टोली की डयूटी लगायी गयी तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है ताकि चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके।
No comments:
Post a Comment