मौरावां,उन्नाव।मानसिक रूप से विछिप्त युवती को मौरावा पुलिस ने खोज कर परिजनो के सुपर्द कर एक सराहनीय कार्य किया।मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र मौरावां के अन्तर्गत ग्राम जमूरपुर निवासी मानसिक रूप् से विछिप्त युवती सुमन उर्फ मोनिका रावत के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया।मौरावां थाना प्रभारी निरीक्षक मों0 असरफ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपनी पुलिस टीम का0 लाल सिंह,का0 अमर सिंह यादव,म0का0 रत्नेश यादव व आशा ज्योति केन्द्र उन्नाव की आयुषी सिंह के सहयोग से गुमसुदा युवती सुमन को खोज कर परिजनो के हवाले कर दिया।पुलिस की माने तो गुमसुदा लडीक सही सलामत परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस के इस सराहनीय कार्य से परिजनो में काफी खुशी दिखाई दी।
Post Top Ad
Thursday, 2 August 2018
मौरावां पुलिस ने गुमसुदा युवती को परिजनो को सौपां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment