‘भारत’ में एक सर्कस कलाकार की भूमिका निभा रही हैं दिशा पटानी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 August 2018

‘भारत’ में एक सर्कस कलाकार की भूमिका निभा रही हैं दिशा पटानी

नई दिल्ली। सलमान खान स्टारर फिल्म भारत में दिशा पटानी जल्द ही दिखाई देंगी। 25 साल की ये अभिनेत्री इस फिल्म में सर्कस में एक कलाकार की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में कलाकारों की कॉस्ट्यूम पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस फिल्म में दिशा की ड्रेस मशहूर अभिनेत्री हेलन से प्रेरित है। ड्रेस को अलवीरा अग्निहोत्री और एशले रेबेलो ने डिजाइन किया है। फिल्म की स्टाइलिंग टीम ने दिशा पटानी की ड्रेस तैयार करने के लिए काफी रिसर्च की है। इनकी ड्रेस को तैयार करते समय विशेष तौर पर 1960 के दशक के सर्कस से प्रेरणा ली गई है। खबरों के अनुसार दिशा की ड्रेस में स्टोन्स, क्रिस्टल व मोतियों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया गया है। हाल ही में उन्होंने मुंबई में सलमान के साथ अपना पहला शिड्यूल खत्म किया है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ का फर्स्ट लुक डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। अली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रिंग ऑफ फायर…एंड भारत। ईद 2019।’ तस्वीर में सुपरस्टार सलमान खान नजर आ रहे हैं। सलमान बाइक की सवारी करते हुए दिख रहे हैं। अली अब्बास जफर के इस पोस्ट में फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है। डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी ट्वीट किया है। अली के मुताबिक ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म ‘भारत’ सलमान खान और अली अब्बास जफर दोनों की ड्रीम फिल्मों में से एक है। ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक होगी। फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad