अलीगढ़ में डबल मर्डर: शिव मंदिर के महंत और पुजारी की हत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 August 2018

अलीगढ़ में डबल मर्डर: शिव मंदिर के महंत और पुजारी की हत्या


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में मंदिर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रविवार देर रात महंत और पुजारी की ईंट व डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमले में पड़ोसी गांव का एक किसान घायल हो गया। दो लोगों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस देरी से पहुंची तो उसे शव नहीं उठाने दिए। वहीं ग्रामीण डीएम, एसएसपी के अलावा डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे सीओ अतरौली प्रशांत कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने महंत व पुजारी का शव नहीं उठाने दिया। घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, मामला दादों थाना क्षेत्र के शेखूपुर सटकना के मिलिक व बिजौली के मध्य बने शिव मंदिर का है। यहां पिछले 20-25 साल से महंत कालिदास रहते थे। मंदिर में पुजारी सोनपाल भी साथ रहते थे। मंदिर का आश्रम लगभग 7-8 बीघा में बना हुआ है। आस पास कोई आबादी भी नहीं है। रविवार रात महंत कालिदास व पुजारी सोनपाल व पड़ोसी गांव के रूपबास के महेंद्र उर्फ बड़ेल मंदिर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। देर रात बदमाशों ने मंदिर को निशाना बना लिया।

पास में लिप्टिस के बाग से 2 पेड़ काट कर नसेनी बनाई। इसके बाद नसेनी को माध्यम से छत पर चढ़ गए। बदमाशों ने कमरे का दरवाजा खुलवा कर अंदर घुस गए। इसके बाद डंडों से तीनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। कमरे में रखी ईंटों से सिर व शरीर पर प्रहार किए। जिससे तीनों वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार भी दूर-दूर तक लोगों को सुनाई नहीं दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। रात करीब ढाई 3:00 बजे ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो आसपास के ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए।

बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से महंत कालिदास व पुजारी सोनपाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि महेंद्र गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और भी डीएम-एसएसपी के अलावा डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। फिलहाल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल किसान का उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad