बिलग्राम।हरदोई।03अगस्त-पेशे से शिक्षक और पर्यावरण प्रेमी श्यामजी गुप्ता द्वारा की गई मुहिम ‘ग्रीन हरदोई’ की परिकल्पना अब साकार रूप में फलीभूत होती दिख रही है । पर्यावरण संरक्षण हेतु शहर से शुरू हुई यह मुहिम कस्बों से लेकर अब ग्रामीण अंचलों तक पहुंच चुकी है। बिलग्राम के युवा पत्रकार शिव यादव ने इस नेक मुहिम से प्रेरित होकर वृक्ष भंडारे और वृक्षारोपण के कार्यक्रम की पहल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जिसमें कई स्थानीय लोग वृक्ष दान करने का संकल्प लेते हुए आगे आए । इसके बाद कार्यक्रम के तहत नगर और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज,रामसहाय इंटर कॉलेज, बीजीआरएम इंटर कॉलेज, बाबा मंशानाथ इंटर कॉलेज, कोतवाली, फायर स्टेशन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और पंडित जगन्नाथ प्रसाद अग्निहोत्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल के परिसर में कई फलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए । इसके अतिरिक्त स्थानीय तहसील मुख्यालय के पास आयोजित हुए वृक्ष भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने किया जिसमें लोगों को नीम, आम, नींबू, कदम्ब, चितवन, आंवला, अशोक, अमरूद, जामुन, अशोक व कटहल आदि कई फलदार और छायादार पौधे निशुल्क वितरित किए गए वृक्ष भंडारे के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला, शिक्षकगण आशीष तिवारी, मानसिंह कुशवाहा, राजकुमार मौर्य और विजयकरन कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Friday 3 August 2018
बिलग्राम में हुआ वृक्ष भंडारा साथ ही स्कूलों में रोपित किये गये पौधे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment