मुंबई। कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल का कहना है कि सोनाली की हालत स्थिर है और बिना किसी परेशानी के उनका उलाज चल रहा है। उन्होंने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि सोनाली की हालत अब स्थिर है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,“सोनाली को प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया। उनकी हालत अब स्थिर है। उनका बिना किसी रूकावट के इलाज हो रहा है। यह लंबी यात्रा है लेकिन हमने इसकी शुरुआत बहुत ही सकारात्मकता के साथ की।“
सोनाली (43) का न्यूयॉर्क में मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। उन्होंने जुलाई में सार्वजनिक रूप से बताया था कि वह हाई-ग्रेड कैंसर से ग्रस्त हैं।
कैंसर का पता चलने के बाद से सोनाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय है और लगातार अपने प्रशंसकों के साथ अपनी सेहत को लेकर अपडेट कर रही हैं।
सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी के साथ शादी की थी और दोनों का 12 साल का बेटा रणवीर है।
No comments:
Post a Comment