Poems On Friendship Day In Hindi | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 1 August 2018

Poems On Friendship Day In Hindi | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें

Poems On Friendship Day In Hindi | Hindi Poem On Friendship | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें

*****Poems On Friendship Day In Hindi

दोस्ती क्या हैं

क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं
पास से देखो तो शराब भी हैं

दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं
और यह प्यार का जवाब भी हैं
दोस्ती यु तो माया जाल हैं
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं

कभी जमीं कभी फ़लक भी हैं
दोस्ती झूठ भी हैं सच भी हैं
दिल में रह जाए तो कसक भी हैं
कभी ये हर भी हैं जीत भी हैं

दोस्ती साज भी हैं संगीत भी हैं
शेर भी नमाज़ भी गीत भी हैं
वफ़ा क्या हैं वफ़ा भी दोस्ती हैं
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती हैं

बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हीरा हैं दोस्ती

*****

दोस्ती क्या हैं

सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का

आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी

दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का

*****

Poems On Friendship Day In Hindi | Hindi Poem On Friendship | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें

दोस्ती प्यार का दरिया

दोस्ती
प्यार का मीठा दरिया है
पुकारता है हमें

आओ, मुझमें नहाओ
डूबकी लगाओ
प्यार का सौंधा पानी
हाथों में भर कर ले जाओ

आओ
जी भर कर गोता लगाओ
मौज-मस्ती की शंख-सीपियाँ
जेबों में भर कर ले जाओ

दोस्ती का दरिया
गहरा है, फैला है
इसमें नहीं तैरती
धोखे की छोटी नौका
कोशिश की तो
बचने का नहीं मिलेगा मौका

*****

दोस्ती

प्यार को मत समझो पूरा
उसका पहला अक्षर ही है अधूरा
अगर करना है सच्चा प्यार
तो बन पहले एक दूसरे का यार।
दोस्ती हर बन्धन से मजबूत होती है
दोस्ती मन का सम्बन्ध होती है
जिसमें स्वेच्छा से त्याग की भावना होती है।
दुनिया में हर रिश्ते-नाते
समय के साथ बदलते हैं
मगर सच्ची दोस्ती उम्र भर चलती है।
सच्ची दोस्ती में हर एक रिश्ता मिल जाता है
मगर
हर रिश्ते में दोस्ती नहीं मिलती।
दोस्ती
दो के बीच समता और एकता
जो सुख दुख में भी निभाया जाता।
सच्ची दोस्ती में न दूरी
न नजदीकी है जरूरी
हर हाल में पक्की बनी रहती है
जो करते हैं
वे समझें मेरी बात
न मोहब्बत, न इजहार
पहले दोस्ती करो
फिर प्यार

सुशीला सुक्खु

*****

Poems On Friendship Day In Hindi | Hindi Poem On Friendship | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें

दोस्ती का रिश्ता

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बडाही खूबसूरत होता है

अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है

दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है

दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है

दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है

अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है

दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम

*****

दोस्ती

एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी
पैसे तो बहोत होंगा
लेकिन खर्चा करने के लम्हें काम हो जायेंगें
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी

*****

हम हमेशा दोस्त रहेंगे

हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे
ये बात बस कल की ही लगती है
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे

यकीन नहीं होता समय के साथ हालात इतने बदल जायेंग
हम अपनी अपनी दुनिया में इस कदर खो जायेंगे
एक दूसरे की जिंदगी में बस एक याद बनकर रह जायेंगे
हम ना तुमसे, ना जिंदगी से कोई शिकायत करेंगे
बस इस यकीन को हमेशा दिल में कायम रखेंगे
जब भी दिल से पुकारेंगे, तुम्हें अपने पास पाएंगे

Poems On Friendship Day In Hindi | Hindi Poem On Friendship | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें

*****

यह भी पढ़े – 

The post Poems On Friendship Day In Hindi | फ्रेंडशिप डे पर कवितायें appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad