नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि डीजल के दाम में 09 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82.16 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। दिल्ली में डीजल की बात करें तो इसके दाम में 09 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है और इसकी कीमत 73.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 10 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है। मुंबई में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल का दाम 78.42 रुपये प्रति लीटर है। सोमवार की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था। कोलकाता में पेट्रोल 84.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 75.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने चेन्नई के लोगों को भी परेशानी में डाला हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 85.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 78.10 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment