पाकिस्तान : इमरान सरकार को पैसों की दरकार, कार से लेकर भैंसों तक की नीलामी… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 September 2018

पाकिस्तान : इमरान सरकार को पैसों की दरकार, कार से लेकर भैंसों तक की नीलामी…

नई दिल्ली। पैसे की किल्लत से जूझ रही पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पैसों की बचत के लिए लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। जी हां, आपको बता दें कि नए पीएम इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 100 लग्जरी कारों में से 61 कारें सोमवार को नीलाम की गयीं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इन कारों के लिए बाजार से ऊंचा दाम मिला।

अब प्रधानमंत्री आवास की आठ भैंसें बेचने की योजना है। खान के एक करीबी सहयोगी ने पिछले सप्ताह बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आठ भैंसें पाल रखी थीं। इन्हें भी नीलाम किया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है।

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए चार हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि 61 कारों की पहली खेप बेची जा चुकी है। चौधरी ने दावा किया, ‘‘इन कारों को बाजार मूल्य अधिक दर पर बेचा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इनमें मर्सिडीज बेंज के चार नये मॉडल, आठ बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपये पर पहुंच गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad