महज 20 वर्ष के हैं हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ, भारत से है खास रिश्ता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 September 2018

महज 20 वर्ष के हैं हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ, भारत से है खास रिश्ता

नई दिल्ली। एशिया कप में मंगलवार यानी आज से भारत अपने अभियान का आगाज करने वाला है। भारत का पहला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग से हैं। हॉन्गकॉन्ग टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली दो टीमें में से हैं। हॉन्कॉन्ग के टूर्नामेंट के क्वालिफाई करने में उनके 20 साल के कप्तान का बड़ा हाथ है।

हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमन रथ का भारत से खास नाता है। अंशुमन के माता-पिता मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। 20 साल के अंशुमन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ ब्रिटेन से इकॉनमिक्स में ग्रैजुएशन भी कर रहे हैं। अंशुमन के पिता मूल रूप से भारत के ओडिशा राज्य के हैं। वो अब भी अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आते रहते हैं और देश से काफी जुड़ाव महसूस करते हैं। अंशुमन के पिता 90 के दशक में हॉन्गकॉन्ग जाकर बस गए। अंशुमन वहीं पैदा हुआ और बड़े हुए।

टीम में कप्तानी के अलावा अंशुमन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। अंशुमन ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को देखकर ही क्रिकेटर बनने का सपना संजोया था। महज छह वर्ष की उम्र में यानी वर्ष 2003 विश्व कप के दौरान सचिन की बल्लेबाजी देखकर अंशुमन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ठान लिया कि उन्हें क्रिकेट ही खेलना है। 17 मैचों में अंशुमन अब तक 755 रन बना चुके हैं।

अंशुमन अभी सिर्फ 20 वर्ष के हैं लेकिन हांगकांग में उनकी तुलना धौनी से की जाती है। दरअसल माही की तरह वो भी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्हें काफी कम उम्र में ही टीम की कप्तानी सौंप दी गई। उनके नाम पर एक शतक भी है और वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 143 रन है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad