विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम मे युवराज को मिली जगह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 18 September 2018

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम मे युवराज को मिली जगह

नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम में जगह दी गई है। वैसे उन्हें इस टीम में कप्तान के तौर पर नहीं चुना गया है बल्कि कप्तान मनदीप सिंह को बनाया गया है। हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 26 साल के मनदीप सिंह भारत के लिए 3 टी20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

पंजाब टीम का उप कप्तान गुरकीरत मान को बनाया गया है। पंजाब का पहला मैच 19 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ है। टीम में अंडर-19 के खिलाड़ी शुबमान गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक वर्मा खेलेंगे। ये तीनों ही इसी साल न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। गिल पहले से ही भारत ए और आईपीएल में खेल चुके हैं। युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप 2019 में जगह बनाना चाहेंगे। 304 वनडे खेल चुके युवराज भारत के लिए आखिरी बार साल 2017 जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।

हिमाचल के खिलाफ मैच के बाद पंजाब 21 सितंबर को विदर्भ, 23 सितंबर को महाराष्ट्र, 24 सितंबर को बड़ौदा, 28 सितंबर को मुंबई, 2 अक्टूबर को रेलवे, 4 अक्टूबर को गोवा और 8 अक्टूबर को कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad