10 सितम्बर तक चलेगा सपा का छात्र जागरूक सप्ताह: गौरव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 September 2018

10 सितम्बर तक चलेगा सपा का छात्र जागरूक सप्ताह: गौरव

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का छात्र जागरूकता सप्ताह मंगलवार चार सितम्बर से शुरू होकर दस सितम्बर सोमवार तक चलेगा। महावीर चोक स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए गौरव स्वरूप ने कहा कि इस दौरान महाविद्यालयों में शिविर लगाकर छात्रों से सम्पर्क कर उन्हे पर्चे का वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही सदस्यता अभियान का शुभारम्भ कर नये मतदाता बनाने हेतु जागरण अभियान शुरू होगा। इस सप्ताह में शिक्षकों के सम्मान के साथ-साथ छात्रों से पार्टी के लिए सुझाव आंत्रित किये जायेंगे पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। गौरव स्वरूप ने कहा कि जनपद में सड़कों की हालत ध्वस्त हो चुकी है पिछली तीन दिनों में बीस से तीस बार ट्रिप आने से उद्योगधंधे ठप्प हो गये है। कोई भी अधिकारी उपभोक्ताओं की सुनने के लिए तैयार नहीं है। बिजली की अघोषित कटौती के कारण बेगराजपुर स्थित मैडिकल कालेज एवं फैक्ट्रियों को भी दो दिन का अवकाश रखना पड़ा है। उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी से मांग की है कि इस संकट से उबारने के लिए वे हस्तक्षेप करे। गौरव स्वरूप ने खतौलीवासी हाजी इकबाल का उनके साथियों सहित पार्टी में प्रवेश करने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हाजी इकबाल मुल्तानी खतौली के कांगे्रसी नेता रहे है और दो बार चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है। इस अवसर पर जिया चैधरी, गौरव जैन, राहुल वर्मा, डा. नरेश विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad