मुजफ्फरनगर। बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया। चैतरफा जलभराव होने के कारण जिदगी बेटपरी हो गई। सोमवार को सुबह सवेरे जहां बारिश हुई वहीं लगभग दस बजे मौसम खुल गया इसके बाद लगभग दो बजे फिर मूसलाधार बारिश होने से एक बार गली मौहल्लों में पानी पानी हो गया। निचले क्षेत्र में पानी भरने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ीं। दुकान में भरे गंदे पानी को निकालने के लिए व्यापारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नगर के अलावा देहात में भी बारिश ने नुकसान पहुंचाया है। मूसलधार बारिश के बाद मौसम बदल गया। रविवार सुबह साढे चार बजे से लगभग नौ बजे रूक-रूकर बारिश हुई वहीं लगभग दो बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। दोपहर को मूसलधार बारिश से जनजीवन ठहर गया। गली-मोहल्लमें के साथ चैक-चैराहों पर जलभराव हो गया। बारिश में जाम लगने के कारण नागरिक परेशान हो गए। कई स्थानों पर नाले चोक होने से गंदा पानी घरों तक पहुंच गया। बारिश होने के कारण बाजारमें में भी चहलकदमी कम दिखी। नगर के खालापार, लद्दावाला, महमूदगनर, कच्ची सड़क, अस्पताल तिराहा, रामपुरी, रैदासपुरद्व मल्हूपुरा आदि निचले क्षेत्रों में बारिश से जलभराव हो गया। नालों का दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ीं। नागरिकों और दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत कर गंदे पानी को बाहर निकाला।
Post Top Ad
Monday, 3 September 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment