नई दिल्ली। छह बार के अकेडमी अवार्ड विजेता और ’ला ला लैंड’ के लिए ऑस्कर जीतने वाले निर्देशक डेमियन शैजेल और अभिनेता रयान गोसलिंग यूनिवर्सल पिक्च र्स की ’फर्स्ट मैन’ के लिए फिर एक साथ आ रहे हैं। नासा के चांद पर मानव भेजने के अभियान की कहानी पर केंद्रित यह फिल्म भारत में 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बारे में और 1961-1969 के वक्त को दिखाया गया है। ’फर्स्ट मैन’ में अकेडमी अवार्ड के नॉमिनी रयान गोसलिंग नील आर्मस्ट्रॉन्ग की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म को 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। फिल्म को आलोचकों से जबर्दस्त समीक्षा मिली है और फेस्टिवल में शामिल लोगों द्वारा सराहा गया है।
फर्स्ट मैन जेम्स आर. हेनसेन की किताब पर आधारित फिल्म है। इसमें इतिहास के सर्वाधिक खतरनाक अभियानों में से एक माने जाने वाले इस अभियान के लिए आर्मस्ट्रॉन्ग और राष्ट्र द्वारा चुकाई गई कीमत और किए गए त्याग को दर्शाया गया है। गोसलिंग के साथ एमी अवार्ड और गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता अभिनेत्री क्लेयर फॉय दिखाई देंगी।
फिल्म के बारे में निर्देशक डेमियन शैजेल ने कहा, “चांद पर मानव के कदम रखने की कई कहानियां कही जाती रही हैं, लेकिन मैं चांद पर उस पहले कदम की ओर बढ़ते वर्षों के अनुभव को जानना चाहता था। साथ ही मैं जानना चाहता था कि चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति की क्या भावनाएं थीं। इतिहास में बहुत थोड़े से लोग चांद पर गए हैं और नील आर्मस्ट्रॉन्ग उनमें से पहले थे। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह एक ऐसे व्यक्ति की भावुक यात्रा है, जो इस अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के दौरान एक पिता और पति बने रहने का प्रयास भी कर रहा होता है।“
गोसलिंग और फॉय के साथ पर्दे पर और भी कलाकार साथ देंगे, जिन्होंने उन लोगों की भूमिका निभाई है, जिन्हें इस चंद्र अभियान के लिए आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ चुना गया था। इनमें जेसन क्लार्क (डॉन ऑफ द प्लेनेट ऑफ एपेस), पैट्रिक फुगिट (गॉन गर्ल), ईथन एम्ब्री (नेटफ्लिक्स के ’ग्रेस एंड फ्रेंकी’ फेम), पाब्लो श्क्रीबर (स्टार्ज के अमेरिकन गॉड्स फेम), क्रिस्टोफर एबॉट (एचबीओ के ’गर्ल्स फेम’), कोरे स्टॉल (नेटफ्लिक्स के ’हाउस ऑफ कार्डस’ फेम) और शी विंघम (नॉन स्टॉप) प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment