एक्ट्रेस ने सुनाई आप बीती, 16 की उम्र में ब्वॉयफ्रैंड ने किया था रेप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 26 September 2018

एक्ट्रेस ने सुनाई आप बीती, 16 की उम्र में ब्वॉयफ्रैंड ने किया था रेप

नई दिल्ली। साल 2003 से फिल्म ‘बूम’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्टर और मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पद्मा लक्ष्मी भारतीय मूल की प्रख्यात अमेरिकी मॉडल हैं। दरअसल, पद्मा ने बताया कि 7 साल की उम्र में एक रिश्तेदार ने उनका यौन शोषण किया था। पद्मा ने कहा, ‘मैंने जब ये बात अपनी मम्मी और सौतेले पिता को बताई तो उन्होंने मुझे कुछ सालों के लिए भारत भेज दिया था।’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रैट कावनाह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सामने आने के बाद उन्होंने इस राज पर से पर्दा उठाने का फैसला किया।

‘Top Chef’ कार्यक्रम की होस्ट पद्मा ने बताया कि 16 साल की उम्र में उनके एक 23 साल के बॉयफ्रैंड ने उनके साथ रेप किया। उस वक्त वो सेक्स के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन वाबजूद इसके बॉयफ्रैंड ने उनके साथ धोखे से रेप किया। उन्होंने बताया कि उस समय ‘डेट रेप’ पर ज्यादा चर्चा नहीं होती थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि महज 7 साल की उम्र में भी उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। अपने दादा-दादी के साथ इंडिया रहने गई पद्मा को उनके एक रिश्तेदार ने गलत छुआ। हालांकि उन्होंने उस ब्वॉयफ्रैंड का नाम उजागर नहीं किया, जिसने उनका बलात्कार किया था।

पद्मा लक्ष्मी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताया, ‘वो काफी हैंडसम था। मैं लॉस एंजेलिस के एक मॉल की रिटेल कंपनी में पार्ट टाइम काम करती थी। वहीं वो मुझसे फ्लर्ट किया करता था, लेकिन कुछ ही दिनों में ये फ्लर्ट रिलेशनशिप में बदला। ये बात लगभग 30 साल पहले की है जब हम दोनों न्यू ईयर की एक शाम को नाइट आउट पर थे और मैं अपने बॉयफ्रैंड के अपार्टमेंट में ही सो गई थी, लेकिन अगली सुबह जब मैं उठी तो मुझे मेरी टांगों के बीच काफी तेज दर्द हुआ। वो उस वक्त मेरे साथ ही था। मैंने उससे पूछा भी कि तुमने क्या किया है? इस पर उसका जवाब था ‘यह दर्द सिर्फ कुछ देर के लिए है।’ पद्मा ने बताया कि मॉडलिंग एजेंट के संपर्क में आने के बाद ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थीं और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई थी। पद्मा ने मॉडलिंग की शुरुआत 18 साल की उम्र से कर दी थी।

अपने इस स्टेटमेंट के बाद पद्मा लक्ष्मी ने इस बात को माना कि डेट रेप का मतबल मुझे उस वक्त नहीं मालूम था और मैं पूरी तरह से अंजान थी कि यह सेक्स था या रेप।

पद्मा ने आगे कहा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रैट कावनाह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सामने आने के बाद मैंने इस राज पर से पर्दा उठाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैं 32 साल तक चुप इसलिए रही क्योंकि मुझे अपने ही ऊपर अंगुलियां उठने का डर था। बलात्कार के 32 साल बाद अब मैं सार्वजनिक तौर पर बता रही हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था। मुझे इस बारे में बात करके कोई लाभ नहीं मिलने वाला है, लेकिन हम सबको बहुत कुछ खोना पड़ेगा। अगर हम यौन उत्पीड़न के बारे में सच बताने पर एक समय सीमा लगा देंगे और उसपर चुप्पी साधे रखेंगे, जिसने पीढ़ियों तक पुरुषों को महिलाओं को दर्द पहुंचाने की इजाजत दी है जिसके लिए उन्हें कोई सजा भी नहीं मिलती।

बता दें कि पद्मा लक्ष्मी का जन्म 1 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। पद्मा के माता-पिता जब अलग हुए तब वो केवल 1 साल की थीं, जिसके बाद उनका बचपन न्यूयॉर्क में बीता। पति से अलगाव के बाद पद्मा की मां न्यूयॉर्क में ही बस गई थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad