नई दिल्ली। अब आप भी घर बैठे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही लाइव देख सकेगें। अदालत की कार्यवाही की मीडिया द्वारा विडियो रिकॉर्डिंग और देशभर में उसकी लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया है।
कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हुए कोर्ट ने कहा, ‘इसकी शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से होगी। इसके लिए नियमों का पालन किया जाएगा।’ इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग न्याय व्यवस्था में जवाबदेही लेकर आएगी।
इससे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने 24 अगस्त को ये कहकर फैसला सुरक्षित रख लिया था कि वह अदालतों की भीड़ खत्म कर खुली अदालत की अवधारणा को लागू करना चाहते हैं।
केंद्र की ओर से एटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कहना था कि संवैधानिक महत्व के मामलों पर मुख्य न्यायाधीश की अदालत में पायलट परियोजना के रूप में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जा सकती है। इसके बाद अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दिशानिर्देशों पर सुझाव जमा कर दिए गए थे।
No comments:
Post a Comment