नई दिल्ली। म्यांमार में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के दो पत्रकारों को एक कोर्ट ने सात-सात साल जेल की सजा सुनायी है। यह सजा रोहिंग्या संकट पर उनके द्वारा की गई रिपोर्टिंग को लेकर सुनाया गया है। इन पत्रकारों के उपर आरोप है कि उन्होंने देश की गोपनीयता को भंग किया। मसलन दोनों पत्रकारों को म्यामांर के सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने के सिलसिले में यह सुनायी गयी है।
इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार सरकार से दोनों पत्रकारों को जेल से रिहा करने की अपील की है। हालांकि इस अपील पर संयुक्त म्यांमार की सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
No comments:
Post a Comment