नई दिल्ली। इन दिनों मुंबई गर्ल नेहल चुडासमा काफी सुर्खियों में है। नेहल मिस बैंकॉक में होने जा रहे यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। नेहल अपने परिवार में मॉडलिंग करने वाली पहली सदस्य है। नेहल का परिवार उनका पूरा साथ देता है।
यामाहा फैसिनो मिस दिवा मिस यूनिवर्स 2018 की विजेता नेहल का कहना है कि प्रतियोगिता की पिछली विजेताओं की तरह वह बॉलीवुड में नहीं जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस प्रतियोगिता के बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करेंगी। खास बात ये है कि ये मॉडल फिल्मों में काम करने के बजाय सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करना चाहती हैं।
नेहल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की, ‘मैं सौंदर्य प्रतियोगिता के बाद भारतीय सिविल सेवा में जाने की तैयारी करूंगी जो मेरा लक्ष्य है। मेरी फिलहाल बॉलीवुड जाने की कोई योजना नहीं है’।
नेहल ने मॉडलिंग में अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं गुजराती परिवार से हूं इसलिए मॉडलिंग इतना आसान नहीं है। ऐसा करने वाली मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं। इसके अतिरिक्त, मेरे लिए यहां तक आना बहुत मुश्किल रहा, क्योंकि 13 वर्ष की उम्र में मैंने अपनी मां को खो दिया और इसके लिए अपने पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। लेकिन अब जब मैं यहां आ गई हूं तो वे मान गए हैं और मुझ पर गर्व करते हैं’।
उन्होने आगे कहा की ‘अब तक भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं सभी मॉडल मेरी प्रेरणा हैं, क्योंकि वे सभी महिलाएं दूसरी महिलाओं से बढ़कर थीं लेकिन मैं लारा दत्ता को अपना सबसे अच्छा मार्गदर्शक बताऊंगी’।
जब नेहाल से बैंकॉक होने वाली मिस यूनिवर्स-2018 प्रतियोगिता के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा की, ‘भारत ने पिछले 18 साल से मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीता है इसलिए मैं इसके लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं।’
No comments:
Post a Comment