नई दिल्ली। HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया ने हाल ही में भारत में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन नोकिया 6.1 प्लस को लॉन्च किया था। कुछ दिनों के भीतर ही इस स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज़ कर दिया गया। फोन को अपडेट करने के बाद जहां सिस्टम स्टैबिलिटी में सुधार हुआ, वहीं यूजर्स ने एक ऐसे फीचर के गायब होने की जानकारी दी जो इस स्मार्टफोन को खास बना रहा था।
यूजर्स का कहना है कि नोकिया 6.1 प्लस को अपडेट करने के बाद फोन में नॉच फीचर को डिसेबल करने वाला ‘Hide the notch’ ऑप्शन गायब हो गया है। अपडेट करने से पहले यह फीचर स्मार्टफोन में मौजूद था जिसके जरिए अगर यूजर को नॉच डिस्प्ले पसंद नहीं है तो वह इसे डिसेबल कर सकता था। फोन को लॉन्च करते समय कम्पनी ने इसे एक खास फीचर बताया था जो अब गायब ही हो गया है। फिलहाल कम्पनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स की शिकायतों पर ध्यान देते हुए कम्पनी नए अपडेट के जरिए इस फीचर को दोबारा से स्मार्टफोन में शामिल करेगी।
No comments:
Post a Comment