इस खास वजह से 70 बड़े शहरों में लगाया जाएगा ये यंत्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 September 2018

इस खास वजह से 70 बड़े शहरों में लगाया जाएगा ये यंत्र

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के खिलाफ अभियान अब अकेले दिल्ली तक नहीं बल्कि देश के दूसरे बड़े शहरों में भी चलेगा। सरकार ने ऐसे 70 शहरों को चिन्हित किया है। नीरी ( नेशनल इनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्ट्टीट्यूट) प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, जिसमें एक यंत्र की मदद से दूषित हवा को खींच कर वायुमंडल में साफ हवा छोड़ी जाती है। फिलहाल इसको लगाने की शुरूआत 15 सिंतबर से दिल्ली सहित देश के चार शहरों के होगी। इनमें पटना, नासिक और रायपुर भी शामिल है।

लंबे ट्रायल के बाद मिली मंजूरी
नीरी के इस प्रोजेक्ट को आईआईटी मुंबई की देखरेख में चले लंबे ट्रायल में खरा उतरने के बाद मंजूरी मिली है। पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जिन बड़े शहरों पर फोकस करने की योजना बनाई गई है, उनका चयन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की प्रदूषित शहरों को लेकर जारी रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। योजना के तहत यंत्र को लगाने का यह काम अलग-अलग चरणों में होगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अगले चरण के लिए शहरों का चयन किया जाएगा।

कुछ इस तरह है यंत्र
नीरी के अनुसार इस यंत्र के जरिए एक हजार वर्ग फिट के क्षेत्र में मौजूद हवा को खींचा जाता है। फिर फिल्टर की मदद से हवा में घुले सभी छोटे-छोटे कणों को फिल्टर कर वायुमंडल में साफ हवा छोड़ी जाती है। फिलहाल इसका इस्तेमाल उस स्थलों पर किया जाने की योजना है, जहां ट्रैफिक दबाव के चलते प्रदूषण का स्तर अधिक होता है। दिल्ली में इसके लिए पांच ट्रैफिक जंक्शनों की पहचान की गई है, जबकि नासिक, रायपुर, और पटना में इसे दो से तीन स्थानों पर लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad