हरदोई के डॉक्टर ओपी मिश्र ने लिखी है पुस्तक, लखनऊ में हुआ विमोचन
हरदोई।04सितम्बर।ब्लाक बावन के ग्राम बेहटा सधई के निवासी पूर्व प्रचार्य एवं विद्याभूषण से सम्मानित डाॅ0 ओमप्रकाश मिश्र की नवीनतम पुस्तक ‘भारत की ज्योर्तिमय नारियां’ का विमोचन लखनऊ मंे आयोजित एक नागरिक अभिनंदन सामारोह मे किया गया। लखनऊ के केशव नगर स्थित एक हाल मे आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पी0एल0 दीक्षित, डाॅ0 सूर्य कुमार मिश्र नें पुस्तक का विमाचन किया और डाॅ0 मिश्र को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह तथा सोनेश्वर शर्मा नें सरस्वती प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीक्षित नें कहा कि डाॅ0 मिश्र की नवीनतम पुस्तक बहुत ज्ञानवर्धक है और देश की महान नारियों के विषय में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। इसको पढ़नें पर लोगों को खासकर छात्रों को काफी ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होेनंे कहा कि डाॅ0 ओ0पी0 मिश्र सह्रदय, संवेदनशील व विचारवान व्यक्ति है। डाॅ0 सूर्य कुमार मिश्र नें कहा कि पुस्तक के माध्यम से देश की महान नारियों के विषय में बहुत कुछ ऐसा पढ़नें में मिला जो अभी तक किसी पुस्तक में नही लिखा हुआ था। सोनेश्वर शर्मा नें कहा कि उम्र के इस पड़ाव मे आकर भी डाॅ0 मिश्र नें ऐसी पुस्तक सामाज को दी है जिसको पढ़ने से प्रख्यात नारियों के विषय में विस्तृत जानकारी लोगों को मिलेगी। इस अवसर पर डाॅ0 मिश्र की धर्मपत्नी किरन मिश्र का भी नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 मिश्र नें कहा कि जो सम्मान आप लोगों से प्राप्त हुआ उसको पाकर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज को मार्गदर्शन देने का काम करता है इसी सोच के साथ उन्होनें इस पुस्तक को लिखा है। इस पुस्तक को पढ़नें से नौजवान पीढ़ी को मिलेगा। समारोह का आयोजन एडवोकेट ज्ञानेन्द्र दीक्षित व संचालन सी0एल0 शर्मा ने किया। नागरिक अभिनंदन सामारोह में श्रीमती मीना पाण्डेय, हिमांशु मिश्र, शशि मिश्र, बड़ी संख्या में प्रबुद्वजनों व शिक्षकों नें भाग लिया।
No comments:
Post a Comment