बिलग्राम/हरदोई अनादिकाल से साकार ब्रह्म के रूप में विश्व में सर्वस्त्र पूजे जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तों ने पूरे धूम धाम से मनाया।प्रति वर्ष की तरह इस बार भी गृहस्थों व साधु संतों ने इस पर्व को अपने अनुसार मनाया।कुछ लोगों ने रविवार की रात को पर्व मनाया।तो वहीं अधिकांश लोगों ने कान्हा के जन्मदिन को मनाने के लिए धार्मिक व आध्यात्मिक तरीके से सोमवार के दिन को चुना।अधिकांश लोगों ने तर्क देते हुए कहा कि सोमवार को रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत हुई है।इसी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।फ़िलहाल कान्हा के जन्मोत्सव को नगर में उत्सव के जैसा अवसर दिखा।जहां की गलियों में हर तरफ जै जै कृष्णा के भजन कीर्तन सुनाई दे रहे हैं।घरों से लेकर मंदिरों में विविध प्रकार के आध्यात्मिक/ सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही।बाजारों में भी पर्व विशेष के लिए भक्तों की आस्था को देखते हुए भगवान के विभिन्न स्वरूपों के चित्रों के साथ उनके वस्त्रों ,श्रृंगार की चीजों की दिन भर बिक्री होती रही।नगर के जिन प्रमुख मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर्व मनाया गया।उनमें बाबा मंशानाथ मंदिर,बाबा विश्वनाथ मंदिर पीपल चौराहा, शीतला माता धाम मन्दिर, जरौली रजबहा स्थिति शिवाला,रफैय्यतगंज के शिवाला,मोहल्ला मंडई स्थिति श्रीराम जानकी मंदिर, सुभाष पार्क के नजदीक स्थित सहित सभी मंदिरों में कान्हा के जन्मदिन को धूमधाम से भक्तों की उपस्थिति में रात 12 बजे शंख व घण्टों की ध्वनि के साथ मनाया गया। नगर में मोहल्ला मंडई के बालाजी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी पर्व पर भगवान शंकरजी की बारात निकाली गयी।जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ भूतों की टोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं।मोहल्ला खतराना स्थिति महादेवी जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में रविवार की देर रात तक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कान्हा के जन्मदिन को मनाया गया।भक्तों द्वारा कान्हा को मध्य रात्रि पंचामृत से अभिषेक के साथ आरती के पश्चात भजन कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण भी कर लोगों को प्रसाद वितरण किया।
Post Top Ad
Tuesday, 4 September 2018
घरों से लेकर मंदिरों में विविध आयोजन कर मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment