कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर जाएंगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सुश्री बनर्जी सोमवार शाम दमदम एयरपोर्ट से विमान संख्या 6ई -5401 से बागडोगरा के लिए रवाना होंगी। बागडोगरा से वे सड़क मार्ग से दार्जिलिंग पहाड़ के लिए रवाना होगी।
रिचमॉड हिल्स में रात्रि विश्राम करेंगी और दूसरे दिन कार्यक्रम में भाग लेंगी। सीएम ग्रीनफील्ड विश्र्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी।
मुख्यमंत्री अपने दौरे में दार्जिलिंग में ही प्रशासनिक बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करेगी। पिछले दौरे में पर्यटन के क्षेत्र में जिन कार्यो को पूरा करने को कहा गया था उसे पूरा किया गया कि नहीं इसकी भी चर्चा होगी।
गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया है।
ममता बनर्जी के लौटने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन समझा जाता है कि सीएम का यह दौरा दो दिवसीय हो सकता है।

No comments:
Post a Comment