पाली/हरदोई-04सितम्बर।प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़के देने के वादे के बाद इलाके की पाली रुपापुर सड़क गड्ढा मुक्त तो नही हो पाई, लेकिन गड्ढा युक्त जरूर है।सांसद आदर्श गाँव मुंडेर मे तो सड़क पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है जो प्रदेश की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को ठेंगा दिखा रहा है।सड़क है या तालाब,दो तहसीलो एवं कटरा बिल्हौर हाइवे और शाहजहांपुर हरदोई फोरलाईन को आपस में जोड़ने वाली इलाके की सबसे व्यस्त और महत्व पूर्ण करीब 25 किलो मीटर लम्बी रुपापुर शाहाबाद सड़क रहतैरा से लेकर रुपापुर चौराहे तक लम्बे समय से जर्जर स्थिति में है जो अब धीरे-धीरे बडे- बडे गड्ढो में तबदील हो रही है ।सांसद आदर्श गाँव मुंडेर मे तो सड़क पूरी तरह से टूट कर सड़क पर बडे-बडे गड्ढो मे भरा वर्षाती पानी से तालाबो जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।इस सडक से गुजरने वाले लोग आये दिन सड़क दुर्घटना में चुटहिल होने के साथ ही असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं।आपको बताते चले कि पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव मे ही 17 अगस्त को गदरिया निवासी रामरतन 50 पुत्र दयाराम कुशवाहा साइकिल से बैंक मे रुपये जमा करने जा रहा था, वह एक ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी, लेकिन प्रशासन से लेकर जनता की समस्या को शासन तक पहुँचने की जिम्मेदारी सम्हाले किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नही गया। ऐसा नही है कि जिम्मेदारो को इसकी जानकारी नही है। इसी सड़क से इन लोगों की गाडियों के काफिले फर्हाटे भरते रहते है जिम्मेदारो का उपेक्षत्मक रवैया किसी न किसी दिन एक बडे सड़क हादसा के रुप मे सामने आएगा।
Post Top Ad
Tuesday, 4 September 2018
सांसद आदर्श गांव मुंडेर में गड्ढों में सड़क ढूंढते हैं वाशिन्दे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment