ऑखो देखी-09 बजे तक नहीं खुले बैठापुर व माहितापुर व भिटौली धरम के प्राथमिक विधालय
हरपालपुर।हरदोई04सोतम्बर हरपालपुर कटियारी क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। सरकार लाखों रुपये शिक्षा के प्रति अच्छी-अच्छी योजनाएं चला रही है वहीं देखने को मिला है कि कटियारी क्षेत्र के कुछ ऐसे विद्यालय हैं जिनमें अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसमें से बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है।सरकार बच्चों के लिए मिड डे मील, यूनिफार्म, भवन व टीचरों की तनख्वाह पर खर्च करती है परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। दैनिक तरुणमित्र के प्रतिनिधि ने बैठापुर प्राथमिक व महितापुर जूनियर विद्यालय व भिटौली धरम का प्राथमिक का आंखों से जो देखा हाल देखा ,वह चौकाने वाला था। जिसमे सवा नौ बजे तक विद्यालय में ताला लटक रहा था।बैठापुर प्राथमिक विद्यालय में तीन चार नौनिहाल बैठे थे।स्कूल में गुरुजी तो नहीं थे। हां बच्चों के साथ एक कुत्ता जरूर बैठा था।वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय माहितापुर में 9:15 बजे तक विद्यालय में ताला लटक रहा था।कुछ बच्चे बाउंड्री वॉल व गेट के ऊपर से कूद कर अंदर उछलकूद कर रहे थे।इस संवाददाता ने पूरे मामले का नजारा कैमरे में कैद किया। तब तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारी रामकृष्ण यादव पहुंच गए थे। पूँछने पर बताया कि उनकी तबीयत खराब थी। जिस वजह से विलंब हुआ। इसकी सूचना उन्होंने सहायक टीचरों को दी थी। जो समय से नहीं पहुंच पाए थे।इस पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सांडी राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वह मामले की जांच कराएंगे और दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखेंगे।
No comments:
Post a Comment