मल्लावॉ – चतुर्थ गणेश महोत्सव का समाजसेवी ने किया उद्घाटन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 14 September 2018

मल्लावॉ – चतुर्थ गणेश महोत्सव का समाजसेवी ने किया उद्घाटन

मल्लावॉ/हरदोई।14सितम्बर।मल्लावां नगर के मोहल्ला भगवंतनगर बाजार में हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी चतुर्थ गणेश महोत्सव बडे ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर समाजसेवी विशाल जायसवाल ने महोत्सव का धूम धाम से उद्घाटन किया । ततपश्चात गणेशउत्सव युवा समिति के पदाधिकारियों ने समाजसेवी विशाल जायसवाल को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । समाजसेवी विशाल जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा समिति के पदाधिकारी बहुत ही बधाई के पात्र हैं यह जो कार्यक्रम युवाओं के द्वारा किया जा रहा है वह बहुत ही नेक कार्य है। गणेश जी विघ्न हर्ता हैं हम सभी के कष्ट पल में हर लेते हैं । इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में बहुत अच्छा संदेश जाता है।आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्रा ने  मुख्यअतिथि को अपने आशिर्वचन में कहा कि एेसे समाज के प्रति तत्पर रहने वाले समाजसेवी का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है। इस अवसर समिति के पदाधिकारी पंकज गुप्ता,शिवम अग्निहोत्री,राहुल कुमार, रिंकू यादव,सर्वेश द्विवेदी, संदीप कश्यप सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad