चार माह की बच्ची को चोरी कर भाग रही महिला को दौड़ाकर पकड़ा, लोगों ने पुलिस को सौंपा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 28 September 2018

चार माह की बच्ची को चोरी कर भाग रही महिला को दौड़ाकर पकड़ा, लोगों ने पुलिस को सौंपा

अपराध संवाददाता
लखनऊ। सीतापुर से ओमेक्स मैट्रो सिटी कल्लीपश्चिम में मजदूरी करने आये मजदूर दम्पति की चटाई पर सो रही चार महीने की नवजात बच्ची को एक अज्ञात महिला उठा कर निकल गयी, बच्ची की माँ की नजर चटाई पर गई तो बच्ची गायब थी,उसने शोर मचाया देखा तो एक महिला तेज कदमों से गोद में बच्ची को लेकर जा रही है, महिला के पति और साथी मजदूरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा,बच्ची को उसकी माँ को सौंप दिया और डायल 100 पुलिस को सूचना दी, पुलिस महिला को थाने ले आयी,पीड़ित दम्पति ने आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार पत्नी रेशमा अपनी चार महीने की बेटी वर्षा के साथ ग्राम मिर्जापुर, थाना ताल गाँव जनपद सीतापुर में रहते हैं, दिनेश कुमार शुक्रवार सुबह ही ओमेक्स मैट्रो सिटी में मजदूरी करने के लिए आये हैं।दिनेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी बनाने में व्यस्त थे, चार महीने की बेटी चटाई पर सो रही थी,कि आरोपी महिला उसे उठाकर भाग निकली।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़ी गयी महिला ने अपना नाम मोईना पति का नाम सुनील हस्ता, निवासी मालदा,बेस्ट बंगाल बताया, लेकिन जब पुलिस ने बंगला भाषी एक अन्य महिला को बुलाकर उससे पूंछतांछ की तो मामला खुल गया कि वह झूठ बोल कर पुलिस को गुमराह कर रही थी।चौकी प्रभारी कल्लीपश्चिम प्रमोद प्रसाद ने बताया कि जाँच में मालूम हुआ कि आरोपी महिला अमोल गाँव में कमरा लेकर अकेले ही रहती है, और ओमेक्स में ही मजदूरी करती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रही थी, इसके कमरे में मिले आधार कार्ड के मुताबिक इसका नाम मामू छवि, पति का नाम जोसफ,निवासी कस्बा बतियार, वसुरिया तपन, दक्षिण दिनाजपुर वेस्ट बंगाल,पिन कोड 733142 दर्ज है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को महिला थाने भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad