लखनऊ। इलाहाबाद में सेवानिवृत्त दरोगा की हत्या कीघटना पर उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा है कि घटना की तस्वीरें बता रही हैं कि उ.प्र. में राज्य सरकार का इकबाल कितना कम हो चुका है। हत्यारे इस प्रकार खुलेआम बेरोक-टोक लाठियां बरसाते रहे, जैसे उन्हें प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि दिल दहला देने वाली ऐसी नृशंस हत्या की नैतिक जिम्मेदारी आखिर किसकी है? उन्होंने कहा कि इस नृसंशतापूर्ण हत्या से यह साफ लगने लगा है कि प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह खत्म हो गया है और अपराधियों को प्रशासन से शह मिल रही है। आज प्रदेश का ऐसा माहौल हो गया है कि कल तक जो खाकी वर्दी पहनकर लोगों की सुरक्षा कर रहा था वही सुरक्षित नहीं है।
बब्बर ने उम्मीद जतायी है कि राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा और प्रदेश में सरकार के समाप्त होते जा रहे इकबाल को प्रदेश सरकार कायम करने की अवश्य कोशिश करेगी।
Post Top Ad
Tuesday, 4 September 2018
उ.प्र. में अपराधियों को प्रशासन से मिल रही शह : राजबब्बर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment