●संतोष उपाध्याय●
जलालाबाद(शाहजहांपुर)। पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता से की गयी अभद्रता को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया तथा गर्म जोशी से नारेबाजी करते हुए अपनी बात की और थाने का घेराव किया इसके बाद सूचना मिलने पर सीओ शिवप्रकाश दुवे जलालाबाद मौके पर आये और जाँच का आश्वासन दिया। अधिवक्ता पंकज कुमार हबालात में बंद एक व्यक्ति से मिलने गए बहा मौजूद दरोगा को अपना परिचय दिया और परिचय पत्र दिखाया जिस पर दरोगा आग बबूला हो उठे और अधिवक्ता से अभद्रता करने लगे अधिवक्ता ने तहसील पर शूचना देकर अधिवक्ताओ को एकत्रित किया और जमकर नारेबाजी करते हुए कोतबाली का घेराव किया सुचना पर पहुँचे सीओ ने जांच का आश्वासन देते हुए मामला शांत किया इस दौरान बार संघ अध्यक्ष सुभाष मिश्रा विनोद चन्द्र शर्मा राकेश श्रीवास्तव सहित करीब दो दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे।
Post Top Ad
Monday, 17 September 2018
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment