स्मृति ईरानी ने किसे कहा बेमौसम शिवभक्त | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 28 September 2018

स्मृति ईरानी ने किसे कहा बेमौसम शिवभक्त

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कल चित्रकूट में दिये उस बयान पर जवाब दिया जिसमें उन्होनें गुजरात में बन रही सरदार पटेल की प्रतिमा का निर्माण चीन होने को बताया ​था। स्मृति ईरानी ने कहा है कि सरदार पटेल की प्रतिमा हिंदुस्तानी में बना रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरातियों का अपमान करना नेहरू-गांधी खानदान की परंपरा है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि गांधी परिवार को ये पच नहीं रहा है कि कैसे पटेल की प्रतिमा इतनी बड़ी बन रही है जो गांधी परिवार की किसी भी प्रतिमा से बड़ी है। राफेल के मुद्दे स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी जीजा जी और संजय भंडारी के संबंधों पर जवाब क्यों नहीं देते?

स्मति ईरानी ने कहा, ”राहुल गांधी ने सरदार पटेल का अपमान किया है। गुजरातियों का अपमान करना नेहरू -गांधी खानदान की परंपरा है। पहले सरदार पटेल का नेहरू ने अपमान किया फिर नरेंद्र मोदी का गांधी परिवार ने अपमान किया अब राहुल सरदार पटेल का अपमान कर रहे है। अगर गांधी परिवार की बनती तो उन्हें नही खटकती, ये उनका बचकाना पॉलीटिकल स्टैंड है और ये प्रतिमा सभी हिंदुस्तानी बना रहे हैं।”

चीन की तारीफ करने पर स्मृति ईरानी ने कहा, ”कोई राष्ट्र प्रगति करे और उसकी तारीफ करने ठीक है लेकिन बार बार कोई ये कहे कि देखो चप्पल चीन के पहनता है, कपड़े चीन के है। ये राहल गांधी का पॉलीटिकल बचपना है। राहुल गांधी को चीन-पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों है? दुश्मन देश अगर किसी व्यक्ति की तारीफ करे तो इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि दुश्मन पाकिस्तान को पता है कि उसका फायदा राहुल गांधी के पीएम बनने में है। कांग्रेस के नेता जो मोदी को लोकतांत्रिक तरीकों से नही हटा पाए वे पाकिस्तान जातें है कि आप मोदी को हटा दो, और ये उसी सब नतीजा हैं”

राफेल पर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ”राष्ट्र जानता है कि रफेल मिसाइल से लैस है और यूपीए के समय से 20% तक सस्ता है। राहुल गांधी क्यों नहीं जवाब देते है जीजा जी और संजय भंडारी का क्या संबंध है ?” सबूत होने के बाद भी अभी तक रॉबर्ट वाड्रा को जेल ना भेजे जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”अगर हम आज जेल भेज दे तो आप कहेंगे कि पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और जब प्रक्रिया पालन हो रहा है तो कह रहे है कि रॉबर्ट को जेल नहीं भेजा।’

ईरानी ने कहा, ”क्यों रॉबर्ट वाड्रा को 19 करोड़ का बंगला लंदन में खरीद कर दिया गया। रफेल डील में राहुल गांधी क्यों संजय भंडारी की कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहते थे ? 2005 की ऑफसेट पॉलिसी क्या है राहुल गांधी क्यों नहीं बताते हैं ?”

राहुल गांधी धर्म पथ पर नहीं है वो राजनीतिक पथ पर है। राहुल गांधी की भक्ति वोट के लिए है जिन्होंने कहा कि हिन्दू आतंकवाद से डर है। इन्होंने कहा कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है। बेमौसम शिवभक्त हैं राहुल गांधी। सनातन परंपरा है कि मरा मरा कहने वाला भी राम नाम का लाभ लेता है। आस्था निजी विषय है, कभी मोदी जी को देखा है कि वे कैसे पूजा करते हैं और कहां-कहां पूजा की है। अमित शाह भी पूजा करते हैं लेकिन दिखावा नहीं करतें।”

अमेठी के स्थानीय मुद्दों पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ”राहुल गांधी के जीवन का सबसे कठिन पल तब था जब पासपोर्ट आफिस पहली बार बना। ये पीएम मोदी और सुषमा स्वराज की वजह से बना। राहुल गांधी को ये भी नही पता है कि डेढ़ लाख से ज़्यादा लोगों को एक रुपये में दस लाख का बीमा मिला है। राहुल गांधी की दोस्ती और भाई चारा सभी ने देखा ये कैसा भी चारा है जो सायकल और हाथ को भाता है लेकिन किसी के काम नहीं आता है।”

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad