आईजी के सख्त निर्णय का असर ,अपहृत सत्यम की हत्या में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 29 September 2018

आईजी के सख्त निर्णय का असर ,अपहृत सत्यम की हत्या में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार

 फिरौती के लिए सत्यम का किया था अपहरण ,50 लाख रूपये की थीं मांग

>> शनिवार को इंजीनियरिंग कालेज के पास मिला था सत्यम की लाश

>> सीटी एसपी (पश्चिमी ) रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में आईजी ने गठित किया था एसआईटी

>> एमएलसी रीतलाल यादव के कुख्यात साथी श्रवण कुमार का बेटा है मास्टर माइंड

पटना ( अ सं ) । राजधानी के रूपसपुर थाना क्षेत्र निवासी हैमोपैथ डाक्टर के अपहृत, 15 वर्षीय बेटे सत्यम की मिली लाश ने पुलिस मुख्यालय तक को गंभीर कर दिया था। राजधानी में बहुत दिनों बाद फिरौती के लिए अपहरण ,और रकम नहीं देने पर हत्या कर देने की घटना घटी थीं । एसएसपी मनु महाराज छुट्टी पर थे। जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने सख्त आदेश देते हुये सीटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया और कार्रवाई की पुरी खुली छूट दे दीं। इसका असर यह रहा की गठित एसआईटी ने घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।

हत्या करने के बाद मांगा  50 लाख की फिरौती

बीते गुरुवार को सत्यम घर से टयूशन के लिए निकला था की नीरज कुमार ने सत्यम को फोन कर बुलाया और अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में घुमाता रहा । इस दौरान नीरज अपने साथियों संग गांजा पिया और सत्यम को भी पिलाया । इसके बाद चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर दिया । फिर दूसरे दिन मोबाइल पर फोन कर 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग किया । पुलिस दबीश बढ़ी तो सत्यम के लाश को इंजीनियरिंग कालेज के झाड़ी के पास फेक दिया ।

आईजी एन एच खां ने खुली छूट देते हुये गठित किया एसआईटी 

इस घटना को लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ,इतने गंभीर हुये की सीटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में तुरंत एसआईटी गठित कर दिया और तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर खुली छूट दिया की अपराधी चाहे कोई हो या कितना ही बड़ा क्यों न हो हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए । घटना में शामिल किसी अपराधी को बक्सा नहीं जायेगा ।

टूट पड़ी एसआईटी और सभी को कर लिया गिरफ्तार

आईजी नैय्यर हसनैन खां से मिली खुली छूट का असर यह हुआ की एसआईटी ,अपराधियों के खिलाफ काल बनकर टूट पड़ी। घटना में शामिल मास्टर माइंड नीरज और प्रमोद को तुरंत गिरफ्तार कर लिया वहीं इसके तीसरे साथी चकिया पुलिस दबीश के आगे झुक गया और रूपसपुर थाने में आ कर सरेंडर कर दिया ।

मुख्य आरोपी नीरज है कुख्यात श्रवण यादव का बेटा

कुख्यात श्रवण यादव का बेटा नीरज भी अपने बाप के रास्ते चल दिया हैं । श्रवण कुमार यादव ,जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव का खास हैं । कई घटनाओं को दोनों मिलकर अंजाम दिये हैं । रीतलाल के इशारे पर श्रवण आज भी खड़ा रहता हैं और घटनाओं को अंजाम देता हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad