बैठक में आये पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि अभी तक मंडल स्तर की टीम का पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे बूथ स्तर तक ले जाना है और हमें 163000 बूथों तक एक सशक्त आई.टी. टीम तैयार करनी है। वाट्सएप के महत्व को समझाते हुए बंसल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के वाट्सएप की संख्या हमें लोक सभा चुनाव से पूर्व 50 हजार ग्रुप तक ले जानी है। लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बंसल ने कहा कि वैसे तो भाजपा का कार्यकर्ता कभी विश्राम से नहीं बैठता है लेकिन आने वाला चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए महायुद्ध है इसलिए मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर मंडल के संयोजक एवं सह-संयोजक का सम्मेलन करना है। उन्होंने कहा कि नवम्बर में आई.टी. विभाग नमो ऐप कैंपेन चलाएगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप से जोड़ा जा सके।
Post Top Ad
Sunday, 30 September 2018
भाजपा का आईटी विभाग नवम्बर में चलाएगा नमो ऐप कैंपेन : बंसल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment