लखनऊ। भाजपा आई.टी. विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गाँधी झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन हैं अभी तक इस मशीन में एक तरफ से आलू डालकर दूसरी तरफ से सोना निकालने की बात कहते थे और अब दूसरी मशीन ले आयें हैं जिमसे एक तरफ राफेल का झूठा मुद्दा डालकर दूसरी तरफ से अपने लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी निकालना चाह रहे थे लेकिन निकले जीजा जी।
उप-मुख्यमंत्री ने अखिलेश और मायावती पर आक्रमण करते हुए कहा कि जब चाचा-भतीजे की नहीं पटी तो बुआ भतीजे की कितनी पटेगी यह तो भगवान ही जाने। केशव ने यह भी कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की स्थिति 2014 से ज्यादा खराब होने वाली है। सत्ता का दुरूपयोग करके समाजवादियों ने 2014 बेईमानी से जो परिवार की सीटें जीत ली थी उन्हें 2019 में अपनी परिवार की सीटें भी खोनी पड़ेगी।
मौर्य ने कहा कि सपा, कांग्रेस पैसा खर्च करके किरायें के लोगों के भरोसे सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार करतें है क्योंकि उन्हें उनकी विचारधारा की भी कोई जानकारी नहीं होती हैं जबकि भाजपा का कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर तथ्यात्मक रूप से अपना पक्ष रखता है क्योंकि वह सामाजिक और विचारधारा के स्तर पर जाग्रत है और बिना किसी स्वार्थ के देश और पार्टी के लिये समर्पित है।
Post Top Ad
Sunday, 30 September 2018
झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन हैं राहुल गांधी : केशव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment