सर्च इंजन बने रहने को Google देगी 9 अरब डॉलर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 29 September 2018

सर्च इंजन बने रहने को Google देगी 9 अरब डॉलर

नई दिल्ली। गूगल आईओएस पर आईफोन के सफारी ब्राउसर में डिफाल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए 2018 में भारी भरकम नौ अरब डॉलर का भुगतान करेगी। जानकारी के मुताबिक, इस रकम में अभी आगे और भी इजाफा होगा। संभावना है कि साल 2019 में गूगल 12 अरब डॉलर का भुगतान करे।

हालांकि एप्पल आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफाल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है, जैसे सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है।

एप्पल का मानना है कि कंपनी की सेवाओं की वृद्धि दर आगे काफी अच्छी होगी, क्योंकि उसके हार्डवेयर की बिक्री में तेजी आई है। एप्पल म्यूजिक को कंपनी ने साल 2015 में लांच किया था, और उसके बाद इसमें हर साल स्थिर वृद्धि दर दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad