नई दिल्ली। Huawei (हुवेई) के सब-ब्रांड Honor ने बीते कुछ समय में भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Honor Play और Honor 9 के बाद चाइनीज कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 7S लॉन्च किया है। Honor 7S चीन में लॉन्च हो चुके Honor Play 7 का इंटरनेशनल वैरिएंट है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप आज 12 बजे इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल Flipkart और www.hihonor.com पर होगी। फोन खरीदने के साथ आप इस पर जबरदस्त कैशबैक भी पा सकते हैं।
2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये हैं जिसपर आप 2000 रुपये तक का MobiKwik कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 50 जीबी अतिरिक्त Jio डेटा के साथ 2,200 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट से हैंडसेट के लिए ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।
Honor 7S में 5.45 इंच HD0+ (720×1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में Quad-Core Mediatek MT6739 Cortex A53 Processor, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3020 mAh बैटरी है जो स्मार्ट मैनेजमेंट क्षमता के साथ आती है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी और विडियो के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्रोटेक्शन मोड दिया गया है जिससे एक ब्लू लाइट फिल्टर मिलता है जो डिस्प्ले को पढ़ने के लिए सुविधाजनक बनाता है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर चलता है। फोन को तीन रंग ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में लॉन्च किया गया है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं।
No comments:
Post a Comment