आजमगढ़। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रमुख नेता व समाजवादी विचारक डा0राममनोहर लोहिया की 51वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गयी। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलमबदी आदि थे।
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित गोष्ठी में विधायक आलमबदी ने डा0लोहिया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा0 लोहिया समानता और बन्धुत्व के पक्षधर थे। अगस्त सन् 1942 की क्रांति के अग्रदूत थे।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डा0 लोहिया ने देश में समाजवादी विचारधारा को प्रतिपादित किया तथा उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से ही गैर बराबरी, असमानता को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सप्तक्रांति का नारा देकर नर-नारी की भी असमानता दूर करने पर बल दिया। वे आर्थिक व विदेशी मामलों के मर्मज्ञ थे। उन्होंने कभी भी सत्ता का लालच नहीं किया और देश में कांग्रेस की नीतियों का प्रबल विरोध करते थे। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को देश की मूल भावना बताया।
कार्यक्रम में डा0हरिराम सिंह यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव, शैलेन्द्र यादव, बबिता चौहान, प्रेमा यादव, भानुमति सरोज, आशा यादव, मंजू चौहान, केदार यादव, वेद प्रकाश यादव उपस्थित थे।
Post Top Ad
Friday, 12 October 2018
समानता और बन्धुत्व के पक्षधर थे डा0 लोहिया : आलमबदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment