मुस्लिम परिवार के 13 लोंगों ने हिंदू धर्म स्वीकार किया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 October 2018

मुस्लिम परिवार के 13 लोंगों ने हिंदू धर्म स्वीकार किया

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। हिंदू युवा वाहिनी की देखरेख में मंगलवार को धर्मगुरु ने हवन कराकर 20 लोगों को विधिवत रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कराया। उधर, धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने एसडीएम को इस संबंध में शपथपत्र भी सौंपे है।

बागपत के जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ौत तहसील में कुछ लोगों ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के शपथ पत्र दिए हैं। हत्या के एक मामले की विवेचना से पीड़ित लोग संतुष्ट नहीं थे। पुलिस को इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। युवा हिंदू वाहिनी(भारत) के प्रदेश अध्यक्ष शौकेंद्र खोखर ने मंगलवार को बताया कि छपरौली थाने के बदरखा निवासी अख्तर पिछले छह-सात माह से बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के खुब्बीपुरा मोहल्ला में रह रहे हैं।

शौकेंद्र खोखर के अनुसार, अख्तर का आरोप है कि कई माह पहले उसके बेटे गुलहसन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया गया था। बार-बार गुहार के बावजूद पुलिस ने भी इसे विवेचना में आत्महत्या मान लिया। बागपत कोतवाली पुलिस से उन्हें न्याय नहीं मिला। सोमवार को अख्तर परिवार के साथ तहसील पहुंचा और एसडीएम को शपथ पत्र दिया। शपथ पत्र में उसने कहा है कि उसके परिवार के सभी स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने अपने नाम भी बदल लिए हैं।

युवा हिंदू वाहिनी(भारत) के खोखर के अनुसार मंगलवार सुबह बदरखा गांव में हवन और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसमें विधि-विधान के साथ मुस्लिम परिवार के 20 लोंगों ने हिंदू धर्म स्वीकार किया। इनमें अख्तर अली, नफीसा, जाकिर, दिलशाद, नौशाद और इरशाद और अन्य परिवार के लोग शामिल है। वहीं पुलिस अधीक्षक बागपत शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि कुछ मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किए जाने की जानकारी मिली है। वह इस मामले की जांच करा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad