केजीएमयू के 14वें दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ  पूर्वाभ्यास   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 29 October 2018

केजीएमयू के 14वें दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ  पूर्वाभ्यास  

लखनऊ ! किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर आज अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्वाभ्यास रिर्हसल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतीकात्मक कुलाधिपति एवं प्रतीकात्मक मुख्य अतिथि के विराजमान होते ही लोगों ने अपना स्थान ग्रहण किया। कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भटट् द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ट्राॅमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डाॅ संदीप तिवारी कुलाधिपति प्रतीकात्मक एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की और प्रोस्थोडें टिक्स के विभागाध्यक्ष डाॅ प्रदीप टंडन ने मुख्य अतिथि प्रतीकात्मक डाॅ0 एमएस वालियाथन की भूमिका निभाई।

दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ उत्तरप्रदेश के राज्यपाल एंव कुलाधिपति संदीपतिवारी प्रतीकात्मक की स्वीकृति मिलने के साथ ही किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरूआत वंदेमातरम् से और इसका समापन राष्ट्रगान से किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने अपनी धूनों से वहां मौजूद सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीक्षांत समारोह में सबसे आगे रजिस्ट्रार, विभागाध्यक्ष, उनके पीछे प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, फिर असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर,

अकेडमिक काउंसिल सदस्य, कार्यपरिषद के सदस्य रहे। इसके बाद डीन, कुलपति, कुलाधिपति और अंत में मुख्य अतिथि होते हैं।कार्यक्रम के बाद यह क्रम उलटा हो जाता है और सबसे आगे मुख्य अतिथि होते हैं।

14वें दीक्षांत समारो हमें 700 मेडिकलछात्र-छात्राओं को एमबीबीएस, बीडीएस, पीएचडी सहित अन्य उपाधियां दी जाएंगी।पिछले साल की तरह भी इस वर्ष भी मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स मेें से लगभग 63 प्रतिशत मेडल छात्राओं को मिले है ।

यह होंगे मुख्य अतिथि

समारोह के मुख्य अतिथि पद्मविभूषण डाॅ एमएस वालियाथन होंगें। डाॅ वालियाथन प्रसिद्ध
काॅर्डियक थौरेसिक वैसकुलर सर्जन हैं और मौजूदा समय में वह लाइफ स्टाइल पर काम कर रहे हैं।

प्रो शिवकुमार सरीन एवं प्रो बलराम भार्गव को मिलेगी मानद उपाधि

इस साल दो विशेषज्ञ प्रो शिवकुमार सरीन एवं प्रो बलराम भार्गव को मानद उपाधि डीएससी प्रदान की जाएगी। प्रो सरीन वर्तमान में लीवर एवं बिलेयरी साइंसेस, नईदिल्ली के निदेशक हैं तथा प्रो भार्गव आईसीएमआर, के महानिदेशक हैं।
कृतिका गुप्ता को मिलेगा प्रतिष्ठित ही वेट मेडल

इस वर्ष 2013 एमबीबीएस की छात्रा कृतिका गुप्ता को प्रतिष्ठित ही वेट मेडल से नवाजा जाएगा। कृतिका ने एमबीबीएस की फाइनल प्रोफेशनल की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्होंने गोरखपुर में 2010 में हाईस्कूल परीक्षा में टाॅप किया था एव साल 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।उन्होंने एमबीबीएसकी परीक्षा94 प्रतिशत अंको से पास किया है।
चांसलर मेडल से नवाजे जाएंगे अरमीन अली
इस वर्ष का चांसलर मेडल बनारस निवासी अरमीन अली को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने एमबीबीएस के सभी प्रोफेशनल वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। चांसलर मेडल एमबीबीएस में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad