लखनऊ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के स्मरणोत्सव के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से विद्यालय बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज, कैसरबाग में सोमवार को स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “बापू के संग – कला के रंग”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. के उपाध्यक्ष सीता राम कश्यप ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।
18 विद्यालयों के 78 विद्यार्थियों ने लिया प्रतिभाग ।
इस प्रतियोगिता में लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा आंचल गुप्ता को प्रथम स्थान, इसी विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा सादिका खान को द्वितीय स्थान तथा लखनऊ इंटर कॉलेज की कक्षा 6 की छात्रा कुमारी वंशिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इसके अतिरिक्त बालिका विद्या निकेतन की कक्षा 11 की छात्रा आफरीन व लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र अयान को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में कलाकृतियों का मूल्यांकन वरिष्ठ कलाकार पालीवाल तथा क्वींस कॉलेज के कला अध्यापक आर. एन. वर्मा ने किया ।
साथ ही विद्यालय के अध्यापकों व प्रतिभागियों के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये हुए उनके अध्यापकों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा 2019 की मेरिट लिस्ट में लखनऊ के 50% विद्यार्थियों के आने केलिए प्रोत्साहित भी किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक डा. गोपी आहूजा, सचिव दीपक चंदवानी ,गोपाल शर्मा, सुधाम चंदवानी व प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

No comments:
Post a Comment