सुल्तानपुर —-नगर के फैजाबाद रोड पर सिथत टाइनी टाट्स विद्यालय में महिला सुरच्छा व् यातयात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल व् शिक्षक मौजूद रहे यातायात प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप ने यातायात के प्रति छात्र छात्रओं को जागरूक करते हुए बताया कि अपने को सुरच्छित रखने के लिये दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के गाड़ी नही चलाना चाहिए वाहन एक सीमित रफ्तार के अनुसार चलाना चाहिये वही श्री वीरेंद्र ने आगे यह भी कहा कि ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए सड़क पर वाहन चलाना चाहिये और अगर कोई व्यक्ति नियमो का उल्घंन कर रहा है तो उसे भी ट्रैफिक नियमो का पालन करने किसीख देना चाहिये वही चार पहिया वाहन चालक व् वाहन में बैठे सभी लोगोको बेल्ट लगाकर चलना चाहिये वही महिलप्रभारी मंजू देवी ने कहा कि महिलाओं के साथ कही भी किसी तरह की छेड़खानी व् परेशानी हो तो उन महिलाओं को तत्काल 100 नम्बर पर फोन कर के सुचना देना चाहिये अगर किसी के द्वारा महिलाओं छात्राओं को किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा हो तो उसे 1090 पर फोन करके तत्काल सूचना देना चाहिये।
Post Top Ad
Monday, 29 October 2018
यातायात व् महिला सुरच्छा पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment