आशा भोंसले ने 23 साल बाद बांग्ला भजन गाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 October 2018

आशा भोंसले ने 23 साल बाद बांग्ला भजन गाया

कोलकाता। दिग्गज गायिका आशा भोंसले ने 23 साल के अंतराल के बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर एक बांग्ला भजन रिकॉर्ड किया। आशा दिवंगत कंपोजर आर.डी.बर्मन के साथ सिंगल्स और ड्यूएट सहित 66 बंगाली भजन गा चुकी हैं लेकिन अब वह एक बार फिर ’एबार पुजोय इलम फिरे’ नाम के नए गाने के साथ तैयार हैं।

यह भजन आठ अक्टूबर को रिलीज हुआ था, जो अल्बम ’पुजॉय आशा’ का हिस्सा है।

अल्बम के संगीतकारों में से एक शिलादित्य चौधरी ने आईएएनएस को बताया, “आशाजी के साथ काम कर सपना पूरा हुआ। लगभग 23 वर्षो के बाद, उन्होंने बंगाली भजन को आवाज दी है। पंचम दा (आरडी बर्मन) के निधन के बाद बांग्ला भजन गाने के लिए मनाने में इतना समय लगा।“

चौधरी ने कहा कि बांग्ला पूजा भजन आशा के दिल के बेहद करीब है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad