टड़ियावां-सन्दिग्ध हालातों में महिला ने लगाई आग हालत नाजुक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 October 2018

टड़ियावां-सन्दिग्ध हालातों में महिला ने लगाई आग हालत नाजुक

टड़ियावां।हरदोई12अक्टूबर।थाना क्षेत्र के गांव देविहा में विवाहिता ने घर के अन्दर आग लगा ली।जिससे वह बुरी तरह जल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सी एच सी पहुँचाया।जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।पीड़ित पिता श्याम कुमार सिंह पुत्र नरपत निवासी बौठा थाना टड़ियावां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री मंजू सिंह 21की शादी तीन वर्ष पूर्व गाँव देविया फत्तेपुर निवासी संग्राम सिंह पुत्र देशराज थाना टड़ियावां के साथ किया था।ससुराली जन दहेज में बाइक व सोने की चैन एवं अंगूठी की मांग कर रहे थे।जिसे वह पूरी नहीं कर सका।जिसको लेकर उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करते थे।शुक्रवार की सुबह ससुराली जनों ने मिट्टी का तेल डालकर उसकी बेटी को जला दिया।जिसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पति,सास रामबेटी,ससुर देशराज,जेठ सरोज सिंह,एवं देवर रामजी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र आनन्द का कहना है।कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad