मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की रात 2 बजे नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा गैस टैंकर एक ट्रक में घुस गया। जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। पीछे से गैस टैंकर में कार घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोग झुलस गए।

घटना मथुरा के सुरीर थाना इलाके के नगला मौजी (माइल स्टोन-85) के पास के हुई। बताया जा रहा है कि एक गैस का टैंकर गाजियाबाद से आगरा जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रक से टकरा गया। टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद पीछे से एक कार टैंकर में घुस गई। कार में तील लोग सवार थे। किसी तरह से कार सवारों को कार से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
गैस टैंकर में लगी आग से एक्सप्रेस वे पर तीन घंटे तक वाहनों की रफ्तार थम गई। आग की लपटों से आसपास रखा भूसा जल गया। गैस टैंकर फटने से दो मंजिला मकान में दरारें आ गई। फायर ब्रिगेड की पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद गैस टैंकर चालक और उसमें सवार सभी लोग भाग गए। सुबह चार बजे के बाद आग बुझने पर वाहन का आवागमन शुरू हो सका।

No comments:
Post a Comment