पालीथिन प्रयोग पर प्रतिबंधित लगाने हेतु टास्कफोर्स गठित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 October 2018

पालीथिन प्रयोग पर प्रतिबंधित लगाने हेतु टास्कफोर्स गठित

मथुरा। शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक कैरीबैग तथा थर्माकोल से निर्मित अन्य सामान जैसे कप, गिलास, प्लेट, चम्मच, टंबलों आदि के प्रयोग को प्रतिबन्धित किये जाने के क्रम में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक कर अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पालीथिन एवं थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं पर प्रतिबंध शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में हैं इसलिए इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध रूप से प्लास्टिक कैरीबैग व थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं का प्रयोग होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार प्लास्टिक एवं थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगाया जाये। डीएम ने बताया कि प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु नगर निगम क्षेत्र को चार जोनमें बांटा गया है और नगर पंचायतों के अतिरिक्त कस्बों में भी अभियानचलाया जायेगा। नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त की टीम व नगर पंचायतों में संबंधित अधिशासी अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक, यात्रीकर अधिकारी परिवहन, पर्यटन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग का अधिकारी तथा संबंधित फाॅरेस्टर टीम के सदस्य होंगे। पर्यटन अधिकारी नेहा वर्मा द्वारा बिना बताये मुख्यालय छोड़कर जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के लिए उप निदेशक पर्यटन आगरा को निर्देश दिये। नगर पंचायत क्षेत्रों में संबंधित उप जिलाधिकारी टीमों का समुचित पर्यवेक्षण करेंगे।

उन्होंने जनपद में संचालित चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंगहोम आदि में पालीथिन प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, औषधि निरीक्षण तथा अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी सम्मिलित रहेंगे। तहसील छाता क्षेत्र में चार बडे तथा 13 छोटे टेªडर्स तथा 31 फैक्ट्रियां ऐसी हैं जिनमें प्लास्टिक का प्रयोग होता है इस पर स्पेशल ड्राइव के लिए वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि अगले सप्ताह प्रभावी कार्यवाही शुरू करायें।
अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था रमेशचन्द ने बताया कि प्रत्येक नगर पंचायत में संबंधित अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे इसके अतिरिक्त सुरीर, मांट, नौहझील, शेरगढ़, बाजना सहित अन्य कस्बों में भी प्रभावी कार्यवाही करायी जायेगा। पालीथिन पकड़े जाने पर जुर्माना भरने हेतु प्रत्येक टीम को रसीद उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल, एसडीएम गोवर्धन नगेन्द्र सिंह, महावन उपमा पाण्डेय, छाता वरूण कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अरविन्द कुमार, एसीएमओ डा.ब्रजेश खन्ना, डीएसओ राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ प्रशासन मनोज मिश्रा, व्यापारकर अधिकारी सहित सभी तहसील व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad