दीवाली दौरान हमारे देश में सबसे अधिक मात्रा में खरीदारी होती है। इस मौके को न तो कंपनियां छोड़ना चाहती है और न ही ग्राहक। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 01 नवंबर से ग्राहकों के लिए “बिग दिवाली सेल” शुरू करने जा रहा है और यह सेल 5 नवंबर तक चलेगी।
नवरात्रि के मौके पर आयोजित फ्लिपकार्ट की “बिग बिलियन डेज सेल” की तरह इसमें भी ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। फेस्टिव सीजन के चलते फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन और मोबाइल डिवाइसेस पर फोकस कर रखा है। बिग दिवाली सेल में स्मार्टफोन से लेकर घरेलू सामान और अन्य उपयोगी प्रोडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट 80 फीसदी तक की छूट देगा।
ऐसे तो फ्लिपकार्ट की यह सेल 1 नवंबर से शुरू हो रही है लेकिन फ्लिपकार्ट मेंबर्स के लिए यह सेल कुछ घंटे पहले शुरू हो जाएगी ताकि उन्हें खरीदारी का पर्याप्त मौका मिल सके। फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स 31 अक्टूबर को रात 9 बजे से फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का फायदा उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने SBI के साथ कॉन्ट्रैक्ट की है जिसके चलते SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को कुछ एडिशनल डिस्काउंट मिलेंगे।
बिग दिवाली सेल में इस बार बजट और प्रीमीयर स्मार्टफोन्स की भी बिक्री होगी। सेल में ग्राहकों को 429 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्मार्ट फोन / मोबाइल फोन आसानी से मिल जाएंगे। स्मार्ट फोन के अलावा अन्य उत्पाद पर भी 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा, इस सेल की खासियत है कि हर घंटे एक नई डील खुलेंगी और ग्राहकों।
No comments:
Post a Comment