नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 6 में अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में अंक तालिका कुछ चौंकाने वाली दिख रही है। मसलन पिछले बार की चैंपियन पटना पायरेट्स टीम का हाल बेहाल है वहीं तमिल थलाइवाज और पुनेरी पल्टन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। जोन ए और जोन बी में कौन सी टीम है टॉप पर और किस टीम का प्रदर्शन खराब रहा है।
जोन ए की टीमों की बात करें तो तीन मैच में एक जीत, एक हार और एक टाई के साथ पुनेरी पल्टन नंबर 1 पर है। यह नौ अंक के अपने ग्रुप में टॉप पर है। आठ-आठ अंकों के साथ यू मुंबा और दबंग दिल्ली टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जबकि हरियाणा स्टीलर्स पांच अंक के साथ चौथे, गुजरात चार अंक के साथ तीसरे और जयपुर पिंक पैंथर्स एक अंक के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे हैं।
जोन बी की बात करें तो तमिल थलाइवाज सात अंकों के साथ पहले नंबर पर है। जबकि यूपी योद्धा 6 अंक के सात दूसरे नंबर पर कायम है। बेंगलुरू बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, तेलुगू टाइटंस और पटना पायरट्स के 5-5 अंक हैं। सच कहा जाए तो जोन बी में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिल रहा है।

No comments:
Post a Comment